अमेरिकी सैनिक ने ISIS को मदद करने का दोष स्वीकार किया
<p style="text-align: justify;"><strong>होनोलुलु:</strong> अमेरिका के हवाई के एक सैनिक ने इस्लामिक स्टेट समूह की मदद करने की कोशिश करने के एक मामले में अपना दोष स्वीकार कर लिया है. सैनिक ने माना है कि उसने उन लोगों को गोपनीय सैन्य सुरक्षा जानकारी मुहैया कराई और अमेरिकी सैनिकों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए ड्रोन दिया, जिसके बारे में उसका मानना था कि वह आतंकवादी समूह के सदस्य हैं.</p> <p style="text-align: justify;">फर्स्ट क्लास के सार्जेंट इकाइका कांग ने बहुत ही स्पष्ट और आत्मविश्वास भरी आवाज में अमेरिकी मेजिस्ट्रेट न्यायाधीश को बताया कि उन पर पिछले साल दायर सभी चार आरोपों के वह दोषी हैं. कांग ने कहा, "मैंने गोपनीय, सामान्य दस्तावेज सहित ड्रोन भी इस्लामिक स्टेट को मुहैया कराए."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मास्टर स्ट्रोक :</strong> फुल एपिसोड । 29 अगस्त 2018- शोपियां में आतंकी हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2Nt7FnZ" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>
from world-news https://ift.tt/2N7GItm
from world-news https://ift.tt/2N7GItm
Comments
Post a Comment