Box Office Collection: जारी है SANJU का कमाल, 'टाइगर...' को पीछे छोड़ा

<strong>नई दिल्ली: </strong>रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. फिल्म को रिलीज हुए एक महीना बीत चुका है. बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला लगातार जारी है. संजू ने अब नया कीर्तिमान हासिल करते हुए सलमान खान की 'टाइगर जिन्दा है' को भी पीछे छोड़ दिया है. इस नए रिकॉर्ड के साथ अब 'संजू' अब बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. इतना ही नहीं ये फिल्म बहुत जल्द वो इस रेस में आमिर खान की 'पीके' को भी पीछे छोड़ने वाली है. <strong>All Time TOP FILMS</strong> अगर अभी तक की टॉप फिल्मों की कमाई की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर आमिर खान की 'दंगल' है. वहीं दूसरे नंबर पर सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान', तीसरे नंबर पर आमिर खान की 'पीके' विराजमान है. चौथे नंबर पर अब 'संजू', इसके बाद पांचवे नंबर पर सलमान खान की 'टाइगर जिन्दा है' है. <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/Sanju?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Sanju</a> crosses *lifetime biz* of <a href="https://twitter.com/hashtag/TigerZindaHai?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TigerZindaHai</a>... Now FOURTH HIGHEST GROSSING *Hindi* film... Chasing <a href="https://twitter.com/hashtag/PK?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PK</a> *lifetime biz* now... [Week 5] Fri 45 lakhs, Sat 87 lakhs, Sun 1.15 cr. Total: ₹ 339.75 cr. India biz. ALL TIME BLOCKBUSTER.</p> — taran adarsh (@taran_adarsh) <a href="https://twitter.com/taran_adarsh/status/1023832538404380673?ref_src=twsrc%5Etfw">July 30, 2018</a></blockquote> <strong>अब तक की कमाई-</strong> इस फिल्म ने पहले हफ्ते 202.51 करोड़, दूसरे हफ्ते 92.67 करोड़, तीसरे हफ्ते 31.62 करोड़ और चौथे हफ्ते 10.48 करोड़, पांचवे हफ्ते 2.47 की कमाई की है. कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म पांच हफ्तों में कुल 339.75 करोड़ कमा चुकी है. <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/Sanju?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Sanju</a> biz at a glance... Week 1: ₹ 202.51 cr Week 2: ₹ 92.67 cr Week 3: ₹ 31.62 cr Week 4: ₹ 10.48 cr Weekend 5: ₹ 2.47 cr Total: ₹ 339.75 cr India biz. ALL TIME BLOCKBUSTER.</p> — taran adarsh (@taran_adarsh) <a href="https://twitter.com/taran_adarsh/status/1023832780487024640?ref_src=twsrc%5Etfw">July 30, 2018</a></blockquote> बता दें कि ये फिल्म 5300 स्क्रीन्स (इंडिया में 4000 और ओवरसीज में 1300) स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, जिम सर्भ, विक्की कौशल, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को <a href="https://abpnews.abplive.in/bollywood/sanju-movie-review-and-audience-reaction-sanjay-dutts-biopic-film-review-and-ratings-in-hindi-a-ranbir-kapoor-film-900346">चार स्टार देते हुए एबीपी न्यूज़</a> ने लिखा है, ''ट्रेलर में संजय दत्त ने कहा था कि वो बेवड़े हैं, ठरकी हैं, ड्रग एडिक्ट हैं, पर टेररिस्ट नहीं हैं. इसी बात को फिल्म में पूरी शिद्दत के साथ साबित करने की कोशिश की गई है. हालांकि, अगर इसे नज़रअंदाज करें तो कहानी हो या फिर एक्टिंग 'संजू' हर मामले में इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इसे रणबीर कपूर के लिए देखा जा सकता है. संजय दत्त के फैन हैं तो जरुर देखेंगे. राजुकमार हिरानी ने ये साबित कर दिया है कि कहानी कैसी भी हो अगर उसे कहने का सलीका पता है तो आप दर्शकों का दिल जीत सकते हैं. ये फिल्म ड्रग्स, अल्कोहल या फिर अफेयर के बारे में नहीं बल्कि बाप-बेटे की कहानी है जिसे आप इस वीकेंड फैमिली के साथ देख सकते है.'' <code><iframe src="https://www.youtube.com/embed/1J76wN0TPI4" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></code>

from bollywood https://ift.tt/2OrmgRT

Comments

Popular posts from this blog

Mission LX MkII or Wharfedale Diamond 12 ?

Solo 4K