‘भारत’ की टीम में कैटरीना हुईं शामिल, सलमान खान ने स्वैग से किया स्वागत

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ लीड हीरोइन होंगी. पहले ये रोल प्रियंका चोपड़ा को मिला था. मगर प्रियंका के इस फिल्म को छोड़ने की वजह से ये मौका कैटरीना कैफ को मिल गया है. <code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">Ek sundar aur shusheel ladki jiska Naam hai Katrina Kaif .... Swagat hai aapka <a href="https://twitter.com/hashtag/Bharat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Bharat</a> ki zindagi mein ... <a href="https://t.co/XDVyiNCPBI">pic.twitter.com/XDVyiNCPBI</a></p> — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) <a href="https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1023939369781153792?ref_src=twsrc%5Etfw">July 30, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> कैटरीना कैफ का स्वागत सलमान खान ने अपने ही खास अंदाज़ में किया है. सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट से कैटरीना की एक तस्वीर शेयर की और साथ सलमान ने लिखा, "एक सुंदर और सुशील लड़की जिसका नाम है कैटरीना कैफ... स्वागत है आपका 'भारत' की जिंदगी में.."</p> <p style="text-align: justify;">सलमान और कैटरीना आखिरी बार अली अब्बास जफर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'टाइगर जिन्दा है' में साथ दिखाई दिए थे. आपको बता दें कि ये दूसरी बार होगा जब सलमान, कैटरीना और अली अब्बास ज़फर किसी फिल्म प्रोजेक्ट में एक साथ काम करेंगे. इससे पहले 'टाइगर ज़िंदा है' में तीनों एक साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर सलमान के साथ फिल्म 'सुल्तान' और कैटरीना के साथ अपनी पहली फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में भी काम कर चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि शुक्रवार को अली अब्बास ने प्रियंका के फिल्म से अलग होने की खबर पर मुहर लगाई थी. अपने ट्वीट में अली ने ना सिर्फ इस खबर पर मुहर लगाई थी बल्कि प्रियंका और निक जोनास की शादी की तरफ भी इशारा किया था. अली ने अपने ट्वीट में लिखा था, "प्रियंका चोपड़ा अब 'भारत' फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. उनके फिल्म छोड़ने की वजह बहुत ही स्पेशल है'.</p>

from bollywood https://ift.tt/2mWX5tH

Comments

Popular posts from this blog

Solo 4K

Is this build ok?

PM Modi Pays tribute at Memorials of Mahatma Gandhi, Atal Bihari Vajpayee