11 अगस्त को इमरान खान ले सकते हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ
<strong>नई दिल्लीः</strong> पाकिस्तानी तहरीक ए इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के नेता इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. ऐसा उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा. पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए चुनाव में पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. 272 सीटों में हुए नेशनल एसेम्बली चुनाव में बहुमत के लिए 137 सीटों की जरूरत है. इमरान खान की पार्टी को चुनाव में 116 सीटों पर जीतने में सफलता मिली है. हालांकि, इमरान को सदन में बहुमत साबित करने के लिए दूसरे दलों से गठबंधन करना होगा. पाकिस्तान की नेशनल एसेम्बली में कुल मिलाकर 342 सीटें हैं, पर वहां 272 सीटों पर ही प्रत्यक्ष मतदान के जरिए चुनाव होता है. पाकिस्तानी सदन में 60 सीटें महिलाओं के लिए जबकि 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं. 272 में 137 के बहुमत का जादुई आंकड़ा पाने से इमरान की पार्टी 116 सीट पाकर 21 सीटों से चूक गई. अब इमरान खान को पाकिस्तान की गद्दी पर विराजमान होने के लिए इन बचे 21 सीटों का जुगाड़ करना होगा. रेडियो पाकिस्तान के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि अगले महीने 11 अगस्त को वह प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इमरान ने कहा कि उसने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का भी फैसला कर लिया है. इसकी घोषणा अगले 48 घंटे में कर दी जाएगी. उम्मीदवार के चयन पर उन्होंने लोगों से कहा कि उनका चयन लोगों के हित को देख कर किया गया है. उन्होंने कहा कि सिंध के सुदूर इलाकों से गरीबी मिटाना उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल होगा.
from world-news https://ift.tt/2OpvSwm
from world-news https://ift.tt/2OpvSwm
Comments
Post a Comment